पाकुड़: जिला टास्क फोर्स की टीम ने अवैध पत्थर परिवहन और उत्खनन के खिलाफ बुधवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से संचालित 7 क्रशर मशीनों को सील कर दिया गया. जिला टास्क फोर्स की टीम में शामिल एसडीओ प्रभात कुमार और जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने नियमों की अनदेखी कर क्रशर मशीनों का संचालन कर रहे 19 व्यवसायियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
ये भी पढ़ें-प्रोन्नति की तारीख से ही कर्मचारियों को नए पद पर किया जाएगा पदस्थापित, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
उक्त कार्रवाई जिले के पाकुड़िया प्रखंड के खक्सा और मटियाचुंआ में की गयी. छापेमारी डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर की गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि खक्सा और मटियाचुंआ में अवैध तरीके से पत्थरों का प्रेषण क्रशर मशीनों से किया जा रहा है. इस सूचना पर एसडीओ और जिला खनन पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मटियाचुंआ और खक्सा में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 7 क्रशर मशीन अवैध तरीके से संचालित करते पाए गए.
ये भी पढ़ें: प्रोन्नति की तारीख से ही कर्मचारियों को नए पद पर किया जाएगा पदस्थापित, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
कार्रवाई के दौरान 19 क्रशर मशीन बिना पर्यावरणीय सहमति और सीटीओ के संचालित करते पाए गए, जिनके मालिकों को नोटिस निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिला टास्क फोर्स की ओर से की गयी इस कार्रवाई से अवैध पत्थरों का परिवहन और उत्खनन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.