ETV Bharat / state

पाकुड़ में राशन वितरण में लगातार हो रही लापरवाही, लाभुक परेशान - पाकुड़ में राशन वितरण में लापरवाही

पाकुड़ में लगातार कम मात्रा में राशन वितरण की शिकायतें मिल रही है. विभाग की ओर से दोषी राशन डीलरों पर कार्रवाई तो की जा रही है, लेकिन इन सब के बावजूद राशन डीलर की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे लाभुकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

distortion-in-ration-distribution-in-pakur
पाकुड़ में राशन वितरण में लगातार हो रही लापरवाही
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 9:03 PM IST

पाकुड़: जिले में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को दुरुस्त करने और जरूरतमंदों को निर्धारित मात्रा में अनाज मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन और आपूर्ति विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके बावजूद लगातार कम मात्रा में राशन वितरण की शिकायतें मिल रही है. विभाग की ओर से दोषी राशन डीलरों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इन सभी के बावजूद राशन डीलर की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है.

देखें स्पेशल खबर

राशन वितरण में मनमानी

राशन वितरण गड़बड़ी की सबसे ज्यादा शिकायतें पाकुड़ के सदर प्रखंड और महेशपुर प्रखंड से मिल रहीं हैं. यहां राशन नहीं मिलने, निर्धारित मात्रा से कम राशन देने और डीलरों की मनमानी से परेशान राशनकार्ड धारियों को टेंपो, बस का सहारा लेकर समाहरणालय शिकायत करने पहुंचना पड़ रहा है. शिकायत के आधार पर आपूर्ति विभाग जांच कराने के बाद अब तक 76 राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित कर चुकी है, जबकि लगभग आधा दर्जन डीलरों का लाइसेंस को रद्द भी कर दिया गया है. इतना ही नहीं, अनियमित राशन वितरण करने की मिली शिकायतों पर दूसरे डीलरों के पास कार्ड धारियों को भी टैग किया गया है.

ये भी पढ़ें-गुणकारी सहजन से अब बनेगा ग्रीन-टी, देवरी में लगेगा प्रोसेसिंग प्लांट

लाभुकों को हो रही परेशान

लाभुकों की शिकायत है कि जांच के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी राशन डीलर के पक्ष में खड़े हो जाते हैं, जिसका परिणाम राशन कार्डधारियों को भुगतना पड़ता है. जब इस मामले में पाकुड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह गोदाम प्रबंधक सुधीर हेंब्रम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और गोदाम प्रबंधक का प्रभार रहने के कारण वो सही से निगरानी नहीं कर पा रहे है. उन्होंने बताया कि गोदाम से अनाज सही तरीके से भेजा जा रहा है. हो सकता है अनाज ले जाने के क्रम में रास्ते में गड़बड़ी हो रही हो, जिससे लाभुकों को परेशान होना पड़ रहा है.

डीलरों और ग्रामीणों की गुटबाजी

इधर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव ने बताया कि अनाज वितरण की अब तक मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गयी है और उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान राशन दुकानों का निरीक्षण करते हैं. उन्होंने कहा कि जो शिकायतें आ रही हैं, उस पर विभाग कार्रवाई कर रही हैं. वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का कहना है कि कुछ डीलरों और ग्रामीणों की गुटबाजी गांव में है और इसी कारण शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी शिकायत सही मिली संबंधित डीलर पर कार्रवाई करते हुए अन्य डीलर से कार्डधारियों को टैग किया गया. उन्होंने कहा कि यहां आपूर्ति व्यवस्था में ऐसी गड़बड़ी नहीं है.

पाकुड़: जिले में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को दुरुस्त करने और जरूरतमंदों को निर्धारित मात्रा में अनाज मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन और आपूर्ति विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके बावजूद लगातार कम मात्रा में राशन वितरण की शिकायतें मिल रही है. विभाग की ओर से दोषी राशन डीलरों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इन सभी के बावजूद राशन डीलर की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है.

देखें स्पेशल खबर

राशन वितरण में मनमानी

राशन वितरण गड़बड़ी की सबसे ज्यादा शिकायतें पाकुड़ के सदर प्रखंड और महेशपुर प्रखंड से मिल रहीं हैं. यहां राशन नहीं मिलने, निर्धारित मात्रा से कम राशन देने और डीलरों की मनमानी से परेशान राशनकार्ड धारियों को टेंपो, बस का सहारा लेकर समाहरणालय शिकायत करने पहुंचना पड़ रहा है. शिकायत के आधार पर आपूर्ति विभाग जांच कराने के बाद अब तक 76 राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित कर चुकी है, जबकि लगभग आधा दर्जन डीलरों का लाइसेंस को रद्द भी कर दिया गया है. इतना ही नहीं, अनियमित राशन वितरण करने की मिली शिकायतों पर दूसरे डीलरों के पास कार्ड धारियों को भी टैग किया गया है.

ये भी पढ़ें-गुणकारी सहजन से अब बनेगा ग्रीन-टी, देवरी में लगेगा प्रोसेसिंग प्लांट

लाभुकों को हो रही परेशान

लाभुकों की शिकायत है कि जांच के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी राशन डीलर के पक्ष में खड़े हो जाते हैं, जिसका परिणाम राशन कार्डधारियों को भुगतना पड़ता है. जब इस मामले में पाकुड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह गोदाम प्रबंधक सुधीर हेंब्रम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और गोदाम प्रबंधक का प्रभार रहने के कारण वो सही से निगरानी नहीं कर पा रहे है. उन्होंने बताया कि गोदाम से अनाज सही तरीके से भेजा जा रहा है. हो सकता है अनाज ले जाने के क्रम में रास्ते में गड़बड़ी हो रही हो, जिससे लाभुकों को परेशान होना पड़ रहा है.

डीलरों और ग्रामीणों की गुटबाजी

इधर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव ने बताया कि अनाज वितरण की अब तक मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गयी है और उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान राशन दुकानों का निरीक्षण करते हैं. उन्होंने कहा कि जो शिकायतें आ रही हैं, उस पर विभाग कार्रवाई कर रही हैं. वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का कहना है कि कुछ डीलरों और ग्रामीणों की गुटबाजी गांव में है और इसी कारण शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी शिकायत सही मिली संबंधित डीलर पर कार्रवाई करते हुए अन्य डीलर से कार्डधारियों को टैग किया गया. उन्होंने कहा कि यहां आपूर्ति व्यवस्था में ऐसी गड़बड़ी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.