पाकुड़: संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल पाकुड़ पहुंचे. डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का रिकार्ड रूम और कार्यालय की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया.
डीआईजी ने कहा कि पाकुड़ अनुमंडल कार्यालय के निरीक्षण के लिए आए हैं और निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. डीआईजी ने कहा कि संथाल परगना के खासकर जामताड़ा और देवघर जिले के अपराधी साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया करते हैं. पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ काफी तेज गति कर दी है, कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया गया है. जिस कारण साइबर अपराध में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिले में भी पीएम आवास के लाभुकों के खाते से साइबर अपराधियों ने राशि निकाल ली थी, उस मामले का भी उद्भेदन कर लिया गया है और जो भी अन्य मामले लंबित हैं, उसका जल्द निष्पादन किया जाएगा. डीआईजी ने कहा कि पुलिस कर्मियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस साल दिया गया है.
ये भी पढ़े- दीपक प्रकाश का हेमंत सरकार पर तीखा हमला, राज्य सरकार कर रही लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन
संथाल परगना के दुमका और गोड्डा जिले के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों बढ़ी नक्सलियों के चहल-पहल को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआईजी ने कहा कि नक्सलियों की चहल पहल की कोई सूचना पुलिस के पास नहीं है और ऐसी सूचना मिलने पर पुलिस रणनीति के तहत कार्य करती है.