पाकुड़: जिले के रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के चांदपुर गांव स्थित एक बंद पड़े पत्थर खदान में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रामपुरहाट के शेख जाकिर हुसैन बीते 21 जनवरी से लापता था और परिजनों ने रामपुरहाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
ये भी पढ़ें-पिछली सरकार के कार्यकाल में रांची में राजस्व अधिकारियों ने नदी बेच दी, जल्द होंगे बड़े खुलासे : वित्त मंत्री
गुरुवार को जैसे ही रद्दीपुर ओपी की पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली, थाना प्रभारी सदलबल पत्थर खदान पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के मुताबिक शेख जाकिर निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था.
ओपी प्रभारी शंभू शरण सहाय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रामपुरहाट थाने में पहले से गुमशुदगी का मामला दर्ज है. इसलिए आगे की कार्रवाई रामपुरहाट पुलिस करेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि किसी ने हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से पत्थर खदान में फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या तीन चार दिन पूर्व की गई है.