पाकुड़: सर्दी से ठिठुर रहे गरीब असहाय लोगों के बीच प्रशासनिक अधिकसरियों ने सोमवार देर रात कंबल का वितरण किया. डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में भ्रमण किया और कंबल का वितरण किया.
जिला मुख्यालय के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल के अलावा चौक चौराहे में मौजूद रिक्शा और ठेला चालक, राहगीरों और असहाय ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान डीसी ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया और लोगों को बिना मास्क घर से बाहर न निकलने की सलाह दी. डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. डीसी ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में कंबल का वितरण हो, इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है. कंबल मिलते ही वितरण शुरू करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़े- 17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 126 गोल्फर लगाएंगे जोर
जिले में इन दिनों सर्दी बढ़ गई है और शासन प्रशासन के अलाव की व्यवस्था नहीं करने और कंबल का वितरण नहीं करने पर राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सवाल उठा रहे थे.