पाकुड़: जिले के डीसी लिट्टीपाड़ा प्रखंड के दुर्गम पहाड़ छोटा कंचना, तेसोकुंडी, तेतुलकुड़िया, अमरभीटा गांव में रह रहे पहाड़िया ग्रामीणों के पास पहुंचा. जहां वृद्ध महिला- पुरुषों के अलावे असहाय और जरूरतमंद बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया और उन्हें उनकी समस्याओं का निदान निकालने का भरोसा दिलाया. मौके पर डीडीसी रामनिवास यादव, आईटीडीए निदेशक डॉ ताराचंद भी मौजूद थे. वहीं जिस रास्ते से होकर डीसी और अन्य पदाधिकारियों गांव पहुंचे थे, वहां आज तक प्रखंड के बीडीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नहीं पहुंच पाए थे. अधिकारियों की गाड़ी जैसे ही इन दुर्गम पहाड़ों पर स्थित गांव पर पहुंचा गांव के लोग यह समझ नहीं पाए कि आखिर उनके गांव कौन आया है.
डीसी सहित डीडीसी अपने सरकारी वाहन से हाथ में कंबल लेकर बुजुर्ग महिला-पुरुषों को खोज कर उन्हें कंबल दिया. कई ऐसे थे जो अपने चारपाई से नहीं उठ पा रहे थे उन्हें भी घर के अंदर जाकर कर यह एहसास कराया कि ग्रामीणों का भी ख्याल रखना भी शासन-प्रशासन की जिम्मेवारी है. वहीं, डीसी और डीडीसी जब महिलाओं को माता जी कहकर बुला रहे थे तो ग्रामीणों को ऐसा लग रहा था कि उनके बीच ठंड से राहत दिलाने के लिए कोई अपना पहुंचा है. कई ग्रामीण तो कंबल लेने के बाद अधिकारियों को आशीर्वाद दे रहे थे, तो कई उनका अभिवादन कर रहे थे.
ये भी देखें- 'विकास वर्ष' होगा साल 2020, जन आकांक्षोओं पर खरा उतरेगी हेमंत सरकारः सत्यानंद भोक्ता
डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिले में बढ़ रहे ठंड और शीतलहरी को देखते हुए दुर्गम पहाड़ों पर रहने वाले ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए कंबल वितरण का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ और अंचलाधिकारी, पंचायतों के मुखिया को कंबल वितरण के साथ अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को भी आगामी 4 दिसंबर तक बंद रखने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया है.