ETV Bharat / state

पाकुड़ः साइबर अपराधियों के निशाने पर पीएम आवास के लाभुक, एक और खाते से 50 हजार उड़ाए

पाकुड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभुक के खाते से अपराधियों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

maheshpur police station
महेशपुर थाना पाकुड़
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:50 PM IST

पाकुड़ : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बैंक खाते से साइबर अपराधियों की ओर से राशि निकालने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. बीते माह तीन लाभुको के बैंक खाते से राशि की निकासी कर ली गई थी. लाभुकों की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. अब एक और लाभुक बालेश्वरी सोरेन के बैंक खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.

ये भी पढ़ें-खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फटने से ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

पीएम आवास योजना की लाभुक ने महेशपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्होंने पुलिस का बताया कि उनके प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े खाते में जमा 50 हजार रुपये किसी अनजान व्यक्ति ने निकाल लिए हैं. इस मामले में थाना प्रभारी महेशपुर दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि पीएम आवास के लाभुक बालेश्वरी सोरेन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामला साइबर अपराध से जुड़ा है, इसलिए आइटी सेल का सहयोग लेकर जांच की जाएगी और जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

पाकुड़ : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बैंक खाते से साइबर अपराधियों की ओर से राशि निकालने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. बीते माह तीन लाभुको के बैंक खाते से राशि की निकासी कर ली गई थी. लाभुकों की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. अब एक और लाभुक बालेश्वरी सोरेन के बैंक खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.

ये भी पढ़ें-खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फटने से ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

पीएम आवास योजना की लाभुक ने महेशपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्होंने पुलिस का बताया कि उनके प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े खाते में जमा 50 हजार रुपये किसी अनजान व्यक्ति ने निकाल लिए हैं. इस मामले में थाना प्रभारी महेशपुर दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि पीएम आवास के लाभुक बालेश्वरी सोरेन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामला साइबर अपराध से जुड़ा है, इसलिए आइटी सेल का सहयोग लेकर जांच की जाएगी और जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.