पाकुड़: जिले के गोकुलपुर बगीचा में कांग्रेस की ओर से बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आमलगीर आलम, कांग्रेस प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी और सीएम रघुवर दास रही.
बीजेपी 5 साल का हिसाब दें
कांग्रेस प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि एनआरसी के नाम पर सरकार अल्पसंख्यकों को डराना बंद करें. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के शासनकाल में लोकतंत्र और देश दोनों खतरे में है. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि ने कहा कि बिजली झारखंड का सुविधा बंगलादेश को यह कांग्रेस होने नहीं देगी. उन्होंने बीजेपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पर 60 साल तक शासन करने के दौरान लोगों का विकास नहीं करने का आरोप लगाने वाले जनता को यह बतायें कि उन्होने अपने पांच साल के शासनकाल में क्या किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस का औवेसी पर वार, कहा- BJP की मदद के लिए पहुंचे थे रांची
चुनाव के बाद रघुवर दास पैदल घुमेंगे
राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि झाररखंड सरकार का चेहरा और चरित्र दोनों में काफी अंतर है. रघुवर सरकार ने पहले शराब बेचा और अब चखना के रूप में प्याज बेचेगी. संथाल परगना प्रमंडल में छह दिनों तक बस से मुख्यमंत्री घुम रहे थे. संथाल की जनता ने निर्णय ले लिया है और विधानसभा चुनाव के बाद रघुवर दास पैदल घुमेंगे.
'इंसानियत पर हो रहा हमला'
इस मौके पर कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में इंसानियत पर हमला हो रहा है. वर्तमान सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है और इसी शासनकाल में पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम सभी पर लाठी बरसाने का काम हो रहा है. राज्य में निरंकुश और अंहकारी सरकार चल रही है और ऐसी सरकार को उखाड़ फेकना है.