पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के किरता गांव में कोयला से लदा एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया. ट्रक पलटने के बाद चालक और उप चालक मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ SP की क्राइम मीटिंग, कोयला और बालू के अवैध कारोबार पर नकेल की कवायद
कोयला लदा ट्रक जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक पर करीब 40 टन कोयला लादकर महेशपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. चालक की लापरवाही से ट्रक सड़क किनारे पलट गया. हालांकि, घटना के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकले. मामले में वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वाहन मालिक की ओर से अभी तक कोई कागजात नहीं दिखाया गया है. इससे यह प्रतीत होता है कि कोयला किसी खदान से चोरी कर ले जाया जा रहा था. वहीं, थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोयला लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.