पाकुड़ः जिला मुख्यालय के जिदातो मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस हर्षोल्लास से मनाया गया. ईसाई धर्मावलंबियों ने सामूहिक प्रार्थना और बाइबिल पाठ किया. रेवरेंट स्टीफन सोरेन और शर्मिला ने सामूहिक प्रार्थना कराई. प्रार्थना के बाद रेवरेंट स्टीफन ने बताया कि आज का दिन खास है. प्रभु यीशु मसीह का जन्म आज ही के दिन हुआ था. प्रभु सिर्फ ईसाईयों के लिए नहीं बल्कि मानव जाति के लिए आए थे.
वहीं, रेवरेंट शर्मिला ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म लोगों के उद्धार के लिए हुए था. प्रभु ने जगत का उद्धार किया है. उन्होंने कहा कि यह पर्व सिर्फ खाने-पीने के लिए नहीं बल्कि लोगों के बीच प्रेम का संदेश पहुंचाने और आपसी भाईचारे के साथ रहने का भी दिन है. बता दें कि बड़ा दिन के मौके पर सभी गिरजाघरों को आकर्षक रूप से सजाया गया और मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना भी की गई. ईसाई धर्मावलंबियों ने नगर कीर्तन भी निकाला और गिरजाघर पहुंचकर प्रार्थना सभा में भाग लिया.
ये भी पढ़ें- चतरा में नक्सलियों का आतंक, स्टोन माइंस में लगे वाहनों को किया आग के हवाले
जिला मुख्यालय के अलावा हिराणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीणों इलाकों में भी ईसाई धर्मावलंबियों ने धूमधाम से पर्व मनाया.