ETV Bharat / state

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा- राशन वितरण में नहीं चलेगा नेटवर्क का बहाना, हर हाल में देना है अनाज - पाकुड़ न्यूज

पाकुड़ में मुखिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अनाज वितरण के दौरान नेटवर्क का बहाना नहीं चलेगा. हर हाल में लाभुकों को अनाज मिलना चाहिए.

Chairman of State Food Commission
मुखिया संंवाद कार्यक्रम में
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 9:45 AM IST

पाकुड़ में मुखिया संवाद कार्यक्रम

पाकुड़: झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने जिला मुख्यालय में आयोजित मुखिया संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. जिसमें राशनिंग व्यवस्था में सुधार, कुपोषण को दूर करने को लेकर चर्चा की और वहां मौजूद मुखियाओं से सुझाव भी लिए.

ये भी पढ़ेंः उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया को राज्य खाद्य आयोग करेगा सम्मानित, जानिए कैसे होगा चयन

मुखिया के साथ संवाद में आयोग के अध्यक्ष सहित मौजूद सदस्य एवं जिले के अधिकारियों ने उनके अधिकार, कर्तव्य के साथ ही राशनिग व्यवस्था में कैसे सुधार हो, समस्या का समाधान, कुपोषण को दूर करने को लेकर शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया. अध्यक्ष ने कहा कि मुखिया संवाद का मुख्य कारण है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जितनी योजनाएं हैं उसका शत प्रतिशत अनुपालन हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी लेने के साथ समस्या का समाधान करना.

उन्होंने कहा कि जबतक पंचायत प्रतिनिधि ये नहीं जानेंगे कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्या क्या प्रावधान हैं, पौष्टिकता के लिए कब और क्या अनाज मुहैया कराना है, तबतक इस अधिनियम का पालन संभव नहीं है. संवाद के दौरान अध्यक्ष ने अधिनियम के बारे में बताया और उनसे सलाह और सुझाव भी लिए ताकि सिस्टम में उत्पन्न परेशानियों को दूर किया जा सके. मौके पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि जो भी समस्याएं राशनिग व्यवस्था एवं कुपोषण को दूर करने में उत्पन्न हो रही हैं, उसे दूर करने के लिए आयोग राज्य के सभी जिलों में संवाद के माध्यम से जानने का प्रयास कर रहा है. इससे संबंधित रिपोर्ट आयोग सरकार को सौंपेगी ताकि सुधार हो सके.

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि संवाद के दौरान कई सलाह और सुझाव आये हैं, जिसे आयोग ने संज्ञान में लिया है. व्यवस्था में बदलाव को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अनाज वितरण में टू जी ईपोस मशीन एक बड़ी समस्या है. इसको लेकर विभाग को पत्राचार किया गया है. इसे अपग्रेड करने को लेकर प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि ईपोस मशीन में नेटवर्क नहीं रहने का बहाना नहीं चलेगा. इसके लिए नियम है कि ऐसी स्थिति में अपवाद पंजी में एंट्री कर ऑफलाइन अनाज दिया जाना है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय इसकी निगरानी करता है और एक्ट कहता है कि यदि कोई भी व्यक्ति की मौत भूख से होती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी व कर्मी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.

मौके पर आयोग के सदस्य शबनम परवीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय दास, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, समाज कल्याण पदाधिकारी ने भी संबोधित किया और चल रहे योजनाओं की जानकारी दी. जिससे कि लोग जागरूक होकर इसका लाभ उठाएं, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी.

पाकुड़ में मुखिया संवाद कार्यक्रम

पाकुड़: झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने जिला मुख्यालय में आयोजित मुखिया संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. जिसमें राशनिंग व्यवस्था में सुधार, कुपोषण को दूर करने को लेकर चर्चा की और वहां मौजूद मुखियाओं से सुझाव भी लिए.

ये भी पढ़ेंः उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया को राज्य खाद्य आयोग करेगा सम्मानित, जानिए कैसे होगा चयन

मुखिया के साथ संवाद में आयोग के अध्यक्ष सहित मौजूद सदस्य एवं जिले के अधिकारियों ने उनके अधिकार, कर्तव्य के साथ ही राशनिग व्यवस्था में कैसे सुधार हो, समस्या का समाधान, कुपोषण को दूर करने को लेकर शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया. अध्यक्ष ने कहा कि मुखिया संवाद का मुख्य कारण है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जितनी योजनाएं हैं उसका शत प्रतिशत अनुपालन हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी लेने के साथ समस्या का समाधान करना.

उन्होंने कहा कि जबतक पंचायत प्रतिनिधि ये नहीं जानेंगे कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्या क्या प्रावधान हैं, पौष्टिकता के लिए कब और क्या अनाज मुहैया कराना है, तबतक इस अधिनियम का पालन संभव नहीं है. संवाद के दौरान अध्यक्ष ने अधिनियम के बारे में बताया और उनसे सलाह और सुझाव भी लिए ताकि सिस्टम में उत्पन्न परेशानियों को दूर किया जा सके. मौके पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि जो भी समस्याएं राशनिग व्यवस्था एवं कुपोषण को दूर करने में उत्पन्न हो रही हैं, उसे दूर करने के लिए आयोग राज्य के सभी जिलों में संवाद के माध्यम से जानने का प्रयास कर रहा है. इससे संबंधित रिपोर्ट आयोग सरकार को सौंपेगी ताकि सुधार हो सके.

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि संवाद के दौरान कई सलाह और सुझाव आये हैं, जिसे आयोग ने संज्ञान में लिया है. व्यवस्था में बदलाव को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अनाज वितरण में टू जी ईपोस मशीन एक बड़ी समस्या है. इसको लेकर विभाग को पत्राचार किया गया है. इसे अपग्रेड करने को लेकर प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि ईपोस मशीन में नेटवर्क नहीं रहने का बहाना नहीं चलेगा. इसके लिए नियम है कि ऐसी स्थिति में अपवाद पंजी में एंट्री कर ऑफलाइन अनाज दिया जाना है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय इसकी निगरानी करता है और एक्ट कहता है कि यदि कोई भी व्यक्ति की मौत भूख से होती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी व कर्मी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.

मौके पर आयोग के सदस्य शबनम परवीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय दास, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, समाज कल्याण पदाधिकारी ने भी संबोधित किया और चल रहे योजनाओं की जानकारी दी. जिससे कि लोग जागरूक होकर इसका लाभ उठाएं, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी.

Last Updated : Sep 21, 2023, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.