ETV Bharat / state

पाकुड़ में ऊंट से लदा ट्रक जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:15 PM IST

पाकुड़ में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर ऊंट लदे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से 18 ऊंट बरामद किया गया है, जिसमें एक मृत पाया गया है. वन विभाग की टीम ने वाहन चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

Camel loaded truck seized in Pakur
ऊंट से लदा ट्रक जब्त

पाकुड़: वन विभाग की टीम ने ऊंट लदे एक ट्रक को जब्त किया है. टीम ने वाहन चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान कई पशु तस्कर भागने में सफल रहा.

देखें पूरी खबर
वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को गोकुलपुर के निकट चेकनाका पर रोका गया और चालक से पूछताछ की गई, लेकिन चालक ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, साथ ही कागजात भी दिखाने से मना कर दिया, जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 18 ऊंट लदे पाए गए. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार चालक और खलासी से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया की राजस्थान से 18 ऊंट को पैदल हरियाणा ले जाया गया था और वहां से ट्रक में लादकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.

इसे भी पढे़ं: KKL कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया सोहराय पर्व, सांसद और विधायक हुए शामिल


ऊंट को भेजा जाएगा राजस्थान
रेंजर ने बताया कि जब्त 18 ऊंट में से एक मृत पाया गया, जबकि अन्य का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऊंट को आगे की कार्रवाई के बाद राजस्थान एनिमल सेंटर भेज दिया जाएगा, ताकि इसका सही से देखभाल हो सके.

पाकुड़: वन विभाग की टीम ने ऊंट लदे एक ट्रक को जब्त किया है. टीम ने वाहन चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान कई पशु तस्कर भागने में सफल रहा.

देखें पूरी खबर
वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को गोकुलपुर के निकट चेकनाका पर रोका गया और चालक से पूछताछ की गई, लेकिन चालक ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, साथ ही कागजात भी दिखाने से मना कर दिया, जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 18 ऊंट लदे पाए गए. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार चालक और खलासी से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया की राजस्थान से 18 ऊंट को पैदल हरियाणा ले जाया गया था और वहां से ट्रक में लादकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.

इसे भी पढे़ं: KKL कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया सोहराय पर्व, सांसद और विधायक हुए शामिल


ऊंट को भेजा जाएगा राजस्थान
रेंजर ने बताया कि जब्त 18 ऊंट में से एक मृत पाया गया, जबकि अन्य का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऊंट को आगे की कार्रवाई के बाद राजस्थान एनिमल सेंटर भेज दिया जाएगा, ताकि इसका सही से देखभाल हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.