पाकुड़: पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धरने पर बैठ गए. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष बलराम दुबे ने किया. धरना पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो, भ्रष्टाचार बंद करो, किसानों के हित मे काम करो आदि नारे लगा रहे थे.
धरने में बैठे पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार खजाना खाली होने का राग अलाप रही है. आरोप लगाया कि और इसी बहाने अपना खजाना भरने का काम कर रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि इस सरकार के शासनकाल में राज्य की जनता त्रस्त हो गई है. बिना पैसे दिए किसी भी कार्यालय में आम लोगों का काम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध बालू, कोयला, पत्थर का परिवहन खुलेआम हो रहा है. आरोप लगाया कि मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक पैसे उसूलने में लगे हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है ताकि मनमर्जी क्षेत्र में काम कर सकें.
ये भी पढ़े- 17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 126 गोल्फर लगाएंगे जोर
पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य में हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाएं घट रहीं हैं और अपराध को रोकने में भी सरकार विफल है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इन्हीं मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यदि सरकार ने सुधार नहीं लाया तो आने वाले दिनों में सड़क से लेकर सदन तक संग्राम करेंगे. धरना प्रदर्शन जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया.