पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. पाकुड़ सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान सीएम ग्रामीण इलाकों में जाते तो उन्हें जमीनी हकीकत, लोगों की बदहाली दिखती और लोगों की समस्याएं दूर होती, लेकिन ऐसा न कर सिर्फ भाषणबाजी करने का काम हो रहा है.
खास लोगों को दिला रहे फायदाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के लोगों के हितों से ज्यादा सीएम हेमंत सोरेन अपने खास लोगों को खान खनिज का फायदा दिला रहे हैं. गांव के गांव उजड़ रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
बदइंतजामी का परिणामः बाबूलाल मरांडी ने सीएम के विधानसभा क्षेत्र, सुंदरपहाड़ी और लिटीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को सरकार की बदइंतजामी करार दिया. उन्होंने कहा कि प्रभावित गांवों में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जाए. उन्होंने कहा कि अगर शासन संवेदनशील रहता तो आदिवासियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ती. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा द्वारा झारखंड के लोगों को कुत्ता कहे जाने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन को अपना स्टैंड क्लियर करने की मांग की.
गांव को उजाड़ने का काम हो रहा हैः बाबूलाल ने कहा कि लोभ और लालच की हेमंत सोरेन सरकार के शासनकाल में खान खनिज के नाम पर गांव को उजाड़ने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाले सीएम हेमंत सोरेन जनता को बताएं कि आदिवासियों का आखिर भला क्यों नही हो रहा.
ये भी पढ़ेंः बाबूलाल मरांडी और सांसद निशिकांत दुबे ने मलेरिया से हुई मौतों पर हेमंत सरकार को घेरा, कहा- आईसीयू में सो रही सरकार!
ये भी पढ़ेंः आदिवासी अधिकार यात्रा में साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल, कहा- केंद्र और राज्य में सरकार बनी तो संथाल में लागू होगा एनआरसी