पाकुड़: झारखंड में हेमंत सरकार पर बीजेपी का हमला जारी है. पार्टी प्रवक्ता मिस्फिका हसन ने सरकार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने पर झूठे मुकदमे दायर किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा हम इसकी निंदा करते हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की वैक्सीन पॉलिटिक्स, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर केंद्र से फ्री वैक्सीन देने की मांग
झूठे मुकदमे से डरने वाले नहीं
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मिस्फिका हसन ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार की गलत नीतियों का विरोध बीजेपी कार्यकर्ता कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं जिसके बाद उन पर झूठा मुकदमा दायर कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. मिस्फिका ने कहा बीजेपी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करती रहेगी. उन्होंने सरकार पर किसान, मजदूर व गरीबों के साथ अन्याय करने का भी आरोप लगाया. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा JMM के लोग जमीन हड़पने का विरोध करने पर झूठा केस दायर कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं.