पाकुड़ : डीसी कुलदीप चौधरी ने सोमवार को पुराना समाहरणालय परिसर में पौधरोपण कर जिले में बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा से और पौधरोपण कार्य कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पौधरोपण से ग्रामीणों को रोजगार तो मिलेगा ही, भविष्य में फलदार पौधों से होने वाली कमाई से उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा: बिरसा हरित ग्राम योजना पर दिया गया प्रशिक्षण, बागवानी योजना पर हुई चर्चा
डीसी ने बताया ने बताया कि मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को उनके गांव में ही काम मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसीलिए बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की गई है. साथ ही जिले को हराभरा बनाने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए भी पौधरोपण की जरूरत थी.
उन्होंने बताया कि पौधारोपण से ग्रामीणों को रोजगार तो मिल ही रहा है. साथ ही इमारती और फलदार पौधे भविष्य में पेड़ बनने के बाद ग्रामीणों को फल और बेशकीमती लकड़ी भी देंगे. इससे ग्रामीणों की आमदनी भी बढ़ेगी.
बिरसा हरित ग्राम योजना से लगाए जाएंगे पौधे
जिले में 518 एकड़ भूमि पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण किया जाना है. कार्यक्रम में डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम, शहरकोल पंचायत की मुखिया चित्रलेखा गौंड आदि मौजूद थे.