पाकुड़: झारखंड में पानी और बिजली की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ जिला मुख्यालय में हेमंत सरकार के खिलाफ रैली निकाली और जमकर प्रदर्शन किया. राज्य सरकार के खिलाफ इस रैली में बीजेपी के विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में गहराया बिजली संकट, लगातार लोड शेडिंग से लौटा लालटेन युग
शिबू सोरेन के पूरे परिवार पर निशाना: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गांधी चौक में कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, राज्य की जनता त्रस्त है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता को हेमंत सरकार बिजली पानी जैसी सुविधाएं मुहैया नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का परिवार राज्य में खनिज संपदा को लूटने और लुटाने का काम कर रहा है. सोरेन परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर खनन पट्टा मिला है. इतना ही नहीं हेमंत सोरेन के पीए और विधायक प्रतिनिधि के नाम से भी खनन पट्टा मिला है.
हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने तक जारी रहेगा आंदोलन: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज झारखंड में बालू, पत्थर और कोयला का अवैध कारोबार जोरशोर से चल रहा है और इसकी शिकायत लोग किससे करे क्योंकि राज्य के मुखिया ने ही इन सभी अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर कोई भी यहां पत्थर, बालू सहित कारोबार करना चाहता है तो उसे पहले सोरेन परिवार के लोगों को पार्टनर बनाना पड़ेगा नहीं तो वह अपना कारोबार नहीं चला पायेगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब तो ऐसी स्थिति हो गयी है कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगा की योजना को भी बांटने का काम शुरू कर दिया है. इससे समझ सकते है कि राज्य की स्थिति क्या है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में तब तक आंदोलन चलाती रहेगी जब तक हेमंत सरकार को उखाड़ न फेंके. प्रदर्शन में पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, मिस्त्री सोरेन, जिलाध्यक्ष बलराम दुबे, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन, उपाध्यक्ष हिसाबी राय, अमृत पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.