ETV Bharat / state

ऑटो चालक झेल रहे हैं जुर्माने की मार, परमिट देने में डीटीओ लाचार - झारखंड समाचार

पाकुड़ जिले में ऑटो चालको को परमिट न मिलने पर जुर्माना भरना पड़ रहा है. यही वजह है कि वे कैंप लगाकर परमिट निर्गत करने की भी मांग कर रहे हैं. हालांकि इसके बाद भी परिवाहन विभाग इस मामले को लेकर बेपरवाह है.

ऑटो चालक से लिया जा रहा जुर्माना
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 3:53 PM IST

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में किसी तरह ऑटो चालकों पर कानून का डंडा चल रहा है. जिनके परमिट नहीं है उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. हाल के दिनों में एसपी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर ऑटो और मोटरसाइकिल जैसे वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलाई गई. इस दौरान मेजर अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान के दौरान दर्जनों ऑटो जब्त किए गए. जिन मालिकों के पास वाहन परमिट नहीं था, उन्हें हजारों रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर धोखाधड़ी, विभागीय अधिकारियों ने ब्लैंक चेक पर कराए हस्ताक्षर


कैंप लगाकर परमीट निर्गत करने की मांग
वाहन मालिकों का कहना है कि परिवहन विभाग जिला मुख्यालय पर परमिट नहीं देता है क्योंकि इसकी व्यवस्था विभागीय स्तर से प्रमंडल मुख्यालय दुमका में की गई है. यही वजह है कि वाहन मालिकों ने जिला मुख्यालय में कैंप लगाकर परमिट निर्गत करने की मांग की है. मामले में परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी टीम के मैनेंजर ने बताया कि विभाग के आदेश से वाहन जांच अभियान चलाया गया है. उन्होनें बताया कि ऑटो चालकों को कैंप लगाकर परमिट दिलाने के लिए कई बार लिस्ट मांगा गया लेकिन उन्होंने कोई पहल नहीं की.

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में किसी तरह ऑटो चालकों पर कानून का डंडा चल रहा है. जिनके परमिट नहीं है उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. हाल के दिनों में एसपी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर ऑटो और मोटरसाइकिल जैसे वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलाई गई. इस दौरान मेजर अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान के दौरान दर्जनों ऑटो जब्त किए गए. जिन मालिकों के पास वाहन परमिट नहीं था, उन्हें हजारों रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर धोखाधड़ी, विभागीय अधिकारियों ने ब्लैंक चेक पर कराए हस्ताक्षर


कैंप लगाकर परमीट निर्गत करने की मांग
वाहन मालिकों का कहना है कि परिवहन विभाग जिला मुख्यालय पर परमिट नहीं देता है क्योंकि इसकी व्यवस्था विभागीय स्तर से प्रमंडल मुख्यालय दुमका में की गई है. यही वजह है कि वाहन मालिकों ने जिला मुख्यालय में कैंप लगाकर परमिट निर्गत करने की मांग की है. मामले में परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी टीम के मैनेंजर ने बताया कि विभाग के आदेश से वाहन जांच अभियान चलाया गया है. उन्होनें बताया कि ऑटो चालकों को कैंप लगाकर परमिट दिलाने के लिए कई बार लिस्ट मांगा गया लेकिन उन्होंने कोई पहल नहीं की.

Intro:बाइट : बालकृष्ण झा, ऑटो मालिक
बाइट : अनुग्रहित प्रसाद साह, अध्यक्ष, ऑटो एसोसिएशन
बाइट : मो. एहतेशाम, मैनेजर, रोड सेफ्टी

पाकुड़ : केंद्र एवं राज्य सरकार बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराने के लिए कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना आदि कई योजनाए धरातल पर उतारी है ताकि छोटे मोटे कारोबार कर और हुनरमंद होकर बेरोजगार युवक भी अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबुत कर सके। परंतु झारखंड के पाकुड़ जिले में किसी तरह पैसे इकट्ठा कर अपना रोजगार कराने वालो पर ही शासन का कानुनी डंडा चल रहा है। झारखंड राज्य अलग बनने के वर्षो बितने के बाद भी खासकर जिले के वाहन मालिक जुर्माना की मार झेल रहे है और जिला परिवहन विभाग लाचार दिख रहा।


Body:ऐसा जिले में वाहनो के परमीट निर्गत करने के मामले में हो रहा है। जिले में सैकड़ो चार पहिया, तीन पहिया के अलावे भारी वाहनो का परिचालन हो रहा है। जिससे वाहन चालक के अलावे मालिक मुनाफा कमा रहे है और सरकार को रायल्टी भी दे रहे है। हाल के दिनो में एसपी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर ऑटो एवं मोटरसाइकिल आदि वाहनो की जांच अभियान चलायी जा रही है। मेजर अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में वाहन जांच अभियान के दौरान दर्जनो ऑटो जप्त किये गये जिनके मालिको को वाहन परमीट नही रहने के कारण हजारो हजारो रूपये का जुर्माना परिवहन विभाग द्वारा किया गया। वाहन मालिको का कहना है कि परिवहन विभाग जिला मुख्यालय पर परमीट नही देता क्योंकि इसकी व्यवस्था विभागीय स्तर से प्रमंडल मुख्यालय दुमका में की गयी है। वाहन मालिको की माने तो उन्होने कई बार जिला मुख्यालय में कैम्प लगाकर परमीट निर्गत करने की मांग की पर आजतक उनकी नही सुनी गयी। जब कभी जिलास्तर एवं राज्यस्तर के अधिकारियो के फरमान जारी होते है तो चाहत एवं इच्छा रखने के बावजुद रोड परमीट वाहन चालको को नही मिल पाता और उन्हे मजबुरन जुर्माना राशि जमा करना पड़ता है। वाहन चालको एवं ऑटो रिक्सा आनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिलकर वाहन जांच अभियान के दौरान गैर परमीट वाले वाहनो को जप्त न करने परमीट निर्गत करने के लिए जिला मुख्यालय में कैम्प लगाने की मांग की है।


Conclusion:परिवहन विभाग के रोड सेफ्टी टीम के मैनेजर ने बताया कि विभाग के आदेश से वाहन जांच अभियान चलाया गया है। उन्होने बताया कि ऑटो चालको को कैम्प लगाकर परमीट दिलाने के लिए कई बार ऑटो का लिस्ट मांगा गया था परंतु ऑटो के मालिको ने कोई पहल नही किया और आदेशानुसार ऑटो में परमीट न रहने को लेकर जुर्माना वसुली की गयी है।
Last Updated : Aug 3, 2019, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.