पाकुड़: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा होने पर शासन प्रशासन जहां सरकार की उपलब्धियों को गिनाने, योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया जा रहा है, तो वहीं ऑल झारखंड स्टूडेंट पार्टी विश्वासघात दिवस मना रही है.
जिला मुख्यालय के सिदो कान्हू मुर्मू पार्क के सामने आजसू कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष आलोक जोयपॉल के नेतृत्व में विश्वासघात दिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव के पूर्व और सरकार गठन के बाद जो राज्य के लोगों से वादा किया उसमें वे विफल रहे. उन्होंने कहा कि राज्य में पत्थर, बालू, कोयला सहित अन्य खनिजों की लूटपाट शुरू हो गयी है. वहीं, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार में खासकर महिलाए सुरक्षित नहीं है, राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चुनौतीपूर्ण रहा हेमंत सरकार का एक साल का कार्यकाल, सीमित संसाधन में कोरोना से जीती सरकारकरना है जनता का हित नहीं.
आलोक जोयपॉल ने कहा कि आज सरकार का एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धी गिनाने के नाम पर अरबों रुपया खर्च कर रही है. जनता के हित में पैसे को लगाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इस सरकार की मंशा सिर्फ और सिर्फ लूटपाट रही.