पाकुड़: जिले में किसानों की आय दोगुनी करने की प्रशासनिक कवायद जारी है. आईटीसी मिशन 'सुनहरा कल' के तहत उन्नत कृषि विकास कार्यक्रम की न केवल किसानों को जानकारी दी जा रही है, बल्कि कम लागत में अधिक उपज कर आर्थिक रूप से मजबूत और स्वावलंबी बनाने का काम शुरू हुआ है.
ये भी पढ़ें- RIMS अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील
दी गई कई जानकारियां
'सुनहरा कल' नीति आयोग के आकांक्षी जिले में पाकुड़ जिला शामिल है. जिले के किसानों को उन्नत कृषि विकास कार्यक्रम के तहत सर्व सेवा संस्थान पंचायत और प्रखंड मुख्यालयों में प्रशिक्षण देने का काम कर रही है. ताकि ये फसलों और साग-सब्जियों का कम लागत में अधिक उपज कर सकें और इनकी आय दोगुनी हो सके. प्रशिक्षण में जीरो टिलेज के जरिए जोताई और बोआई की भी जानकारी दी गई.