पाकुड़: जिले में टिड्डियों के हमले की आशंका को लेकर समाहरणालय में डीसी कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिलास्तरीय टिड्डी नियंत्रण कार्य दल गठित किया गया और लाइन डिपार्टमेंट को मुकम्मल तैयारी की कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं. गठित जिलास्तरीय टिड्डी नियंत्रण कार्य दल के अध्यक्ष डीडीसी रामनिवास यादव बनाए गए. जिला कृषि पदाधिकारी संयोजक और वन प्रमंडल पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी, पौधा संरक्षण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बतौर सदस्य बनाए गए.
ये भी पढ़ें: लोहरदगाः नक्सलियों ने बॉक्साइट माइंस में खनन कार्य में लगी गाड़ियों को किया आग के हवाले
बैठक में डीसी चौधरी ने आत्मा के परियोजना उपनिदेशक अरविंद कुमार को टिड्डीयों के नियंत्रण को लेकर रासायनिक कीटनाशक के भंडारण की पर्याप्ता का आकलन करने का निर्देश दिया. बैठक में हाईस्पीड, लो वोल्युम स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, गटोर स्प्रेयर, नैप सैक स्प्रेयर की उपलब्धता की जानकारी ली गई. बैठक में जनसंपर्क विभाग के किसानों को टिड्डीयों के हमले से फसलों को होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता के बावत प्रचार -प्रसार कराने का निर्देश दिया. बैठक में टिड्डी दल के आने के पूर्व सभी तैयारिया पूरी करने के निर्देश डीसी द्वारा दिए गए.