पाकुड: जिला में वाहनों पर एलईडी लाइट लगाने वालों की अब खैर नहीं. जो भी वाहन चालक या मालिक अपने वाहन में एलईडी लाइट लगाएंगे उन्हें जुर्माना भरने के साथ ही कानूनी कारवाई का सामना करना पड़ेगा.
सोमवार को यातायात प्रभारी प्रीतम महतो के नेतृत्व में वाहन जांच जिला मुख्यालय में चलाया गया. कई मोटरसाइकिल, टोटो टेंपो के अलावा चार पहिया वाहनों में लगे एलईडी लाइट हटाया गया. साथ ही कई वाहन चालकों को एलईडी लाइट नहीं लगाने की हिदायत दी गई. यातायात प्रभारी प्रीतम महतो ने बताया कि यह अभियान पूरे जिला में चलाया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- किसानों का विश्वास नहीं जीत पाया प्रशासन, धान अधिप्राप्ति में लक्ष्य से है अब भी दूर, बंद पड़े हैं कई लैंपस
दुर्घटना की संभावना बढ़ती है
उन्होंने बताया कि हेड लाइट के अलावा एलईडी लाइट लगाने के कारण दुर्घटना की पूरी संभावना रहती है और कई बार दुर्घटना घटी भी हैं. दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए ही एलईडी लाइट हटाने का निर्णय लिया गया है. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि वाहनों में प्रेशर हॉर्न, एलईडी लाइट, छोटा साइलेंसर लगाने वाले वाहनों के चालकों से अब जुर्माना वसूलने का काम किया जाएगा.