पाकुड़: जिला में जमीन के लिए अपने ही दो रिश्तेदार के कत्ल के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार और अन्य सामान जब्त करने में सफलता पाई है. जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने पत्रकार सम्मेलन कर दी.
ये भी पढ़ें- पति को बचाने के लिए पत्नी ने दिखाया गजब का साहस, पिस्टल लेकर आए बदमाश से भिड़ गई
जमीन के लिए रिस्तेदार की हत्या
एसपी ने बताया कि 30 मई को महेशपुर प्रखंड के पकड़ीपाड़ा गांव के निकट बांसलोई नदी से 2 सिर कटी लाश बरामद किया गया था. मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ महेशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई. छानबीन के दौरान यह पता चला कि कुछ लोगों ने हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था. उसके बाद पूछताछ के लिए जेठा टुडू, कृष्णा टुडू और बायला टुडू को थाना में लाया गया. पूछताछ के दौरान इन 3 ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नदी के पास बालू में गाड़े गए, दोनों लाश का सिर बरामद किया. हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार, लाश को ढोने के लिए इस्तेमाल किया गया बहंगी, कपड़ा बरामद किया. एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि पोचोईबेड़ा गांव निवासी नायकी टुडू और सुरुज सोरेन का संतान नहीं रहने के कारण सुरुज ने अपनी बहन के बेटे मताल हेंब्रम को गोद लिया था. उसका 25-30 बीघा जमीन उसके नाम करना चाहता था. लेकिन नायकी और सुरुज के रिश्तेदार यह नहीं चाहता था, इसलिए दोनों की हत्या कर दी. बाद में सिर काटकर बालू में गाड़ दिया. लाश को नदी में बहा दिया, जिसे पुलिस ने 30 मई को जब्त किया था.
पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को किया जाएगा पुरष्कृत
एसपी ने बताया कि महेशपुर थाना में कांड संख्या 84/21 और भारतीय दंड विधान की धारा 302, 201 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंब्रम के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक उमा शंकर, थानेदार रत्नेश कुमार मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक ब्रज किशोर सिंह, शुभम कुमार सिंह, अमर कुमार मिंज, टिंकू रजक, अमड़ापाड़ा थाना में पदस्थापित संतोष कुमार दलबल ने किया. एसपी ने बताया कि इस हत्या मामले के खुलासे में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरष्कृत किया जाएगा.