पाकुड़: हत्या मामले में फरार नामजद तीन अभियुक्त को मुफसिल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों को युवक समझाने गया था. उसी दौरान बात बढ़ी और देखते ही देखते दो गुटों में झड़प हो गई और पिटाई के दौरान युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु से यात्रियों को लेकर हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग
एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि अप्रैल महीने में मुफसिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा गांव में दो गुटों में मारपीट हुई थी और मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी बानी इसराइल की इलाज के दौरान पश्चिम बंगाल में मौत हो गई.
इस घटना को लेकर युवक के पिता सादेकुर रहमान ने थाने में कांड संख्या 54/20 अंकित करते हुए मोजिबुर रहमान, नूरहुसैन शेख, सफीकुल शेख, फिरोज शेख, रोनारूल शेख, राजिम शेख, मंटू शेख और अतिकुर रहमान के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद से सभी फरार चल रहे थे. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी और असमाउल शेख, फिरोज शेख एवं राजिम शेख को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.