पाकुड़: जिले में कोयला चोरी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में कोयला लदे साइकिल के साथ पुलिस ने 17 चोर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. गिरफ्तार किए गए सभी चोरों को एफआईआर दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है. सभी चोर मुफसिल थाना क्षेत्र के फरसा, मनीरामपुर, इलामी, सीतेशनगर, सीतारामपुर, नगर थाना क्षेत्र के शिव शीतला मंदिर रोड, तलवाडांगा एवं मुर्शिदाबाद जिले के चांदपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रांची में मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की मूर्ति की हुई चोरी
डंपर रोककर कोयला चोरी: पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंक रोड में जबरन डंफरो को रोककर कोयला उतार लिया जाता है और उसे साइकिल व ठेला के माध्यम से पश्चिम बंगाल ले जाने का काम किया जाता है. लगातार हो रही चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक सभी चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस पर अपराधियों ने किया था हमला: बता दे कि बीते दिनों कोल लिंक रोड में कोयला चोरी रोकने, ग्रामीणों को समझाने बुझाने पहुंची पुलिस पार्टी पर कोयला चोरों ने जानलेवा हमला कर दिया था और इस घटना में एक जवान घायल भी हो गए थे. पुलिस पार्टी पर हुए हमले के बाद जिले की पुलिस कोयला चोरों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है. पुलिस के अनुसार कार्रवाई में गिरफ्तार अपराधियों में मंसारुल शेख, रकीबुल शेख, शाहिद शेख, सिराज शेख, जियाउल शेख, इस्माइल शेख, मनिरुल शेख, गफ्फार शेख, अमीरुल शेख, बदरुद्दीन शेख, अजहरुल शेख, अनसुर शेख, धुरेन्दर सिंह, लछु मुर्मू, सीजन हांसदा, लुखीराम मुर्मू एवं सूरज शेख शामिल है.