लोहरदगा: जिले में फिर एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. जिसमें एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार के साथ पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शहर के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Giridih: सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत, अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर
आए दिन लोग सड़क हादसे की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं. एक ऐसी ही लापरवाही लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र से देखने को मिली है. जिसमें एक युवक की जान चली गई है और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जख्मी लोगों को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों का बयान लिया. लोगों का कहना था कि ढाबे गांव निवासी रामकुमार उरांव का पुत्र मनोज उरांव अपनी मोटरसाइकिल से कुलदीप महली और विवेक उरांव के साथ कैरो से ढाबे की तरफ जा रहा था. तभी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे मनोज उरांव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि कुलदीप और विवेक को भी काफी चोट आई. परिजनों द्वारा मनोज को इलाज के लिए रांची के मांडर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिससे घरवालों के बीत मातम पसर गया.