लोहरदगा: शहर के सरना टोली में एक युवक को घर वालों को डराने के लिए गले में रस्सी बांधना भारी पड़ गया. किसी तरह उसका बैलेंस बिगड़ गया और रस्सी युवक के गले में फंस गयी. इस दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दिलीप महतो के 30 वर्षीय पुत्र सोनू महतो के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-मकान में मौजूद नहीं था कोई, घर लौटने पर बेटे ने पिता को ऐसे हाल में देखा कि उड़ गए होश
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाः वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में मृतक युवक के परिजनों का बयान लिया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सुसाइड की धमकी के चक्कर में गई जानः इस संबंध में सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि सोनू रात में घर से बाहर जाना चाहता था. इसको लेकर घर वालों ने उसे डांटा था, जिससे वो परिवार वालों से काफी नाराज था. इसके बाद सोनू अपने घर के कमरे में एक पतली रस्सी लेकर अपने गले में बांध लिया और घर वालों को आत्महत्या करने की धमकी देकर डरा रहा था. इसी दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और रस्सी उसके गले में कस गया जिससे युवक के गर्दन की हड्डी टूट गई. इस हादसे में मौके पर ही सोनू की मौत हो गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटीः घर वालों को घटना की सूचना काफी देर बाद मिली. जिसके बाद मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक रूप से यह मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
दिवाली की खुशियां मातम में हुई तब्दीलः इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग भी घटना को लेकर हैरान हैं. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. युवक की मौत से दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई हैं.