ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, घर में मचा कोहराम - पुलिस विभाग की लापरवाही

Youth crushed by vehicle in Lohardaga. लोहरदगा में औसतन हर दिन सड़क हादसे होते हैं. साल में 80 से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं की वजह से काल के गाल में समा जाते हैं. एक बार फिर लोहरदगा में सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-December-2023/jh-loh-01-durghatnayuwak-pkg-jh10011_05122023143727_0512f_1701767247_111.JPG
Youth Crushed By Vehicle In Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2023, 5:31 PM IST

लोहरदगा:जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के दतरी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी टंगरा टोली गांव निवासी ननकू उरांव के पुत्र सिकंदर उरांव उर्फ बिहारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि एक अज्ञात वाहन ने युवक को सड़क पर रौंद दिया है.

मौत की खबर सुनकर मृतक के घर में मचा कोहरामः वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है. परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. कुछ देर बाद परिजनों ने मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार, एसआई गणेश कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजने का प्रयास किया. हालांकि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया. लोगों का कहना था कि पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. पुलिस रफ्तार पर ब्रेक लगाने में विफल साबित हो रही है. हालांकि बाद में थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया और उसके बाद शव को लोहरदगा सदस्य अस्पताल भेजा गया.

वाहन का पता लगाने में जुटी पुलिसः इस संबंध में सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस वाहन के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा:जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के दतरी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी टंगरा टोली गांव निवासी ननकू उरांव के पुत्र सिकंदर उरांव उर्फ बिहारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि एक अज्ञात वाहन ने युवक को सड़क पर रौंद दिया है.

मौत की खबर सुनकर मृतक के घर में मचा कोहरामः वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है. परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. कुछ देर बाद परिजनों ने मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार, एसआई गणेश कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजने का प्रयास किया. हालांकि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया. लोगों का कहना था कि पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. पुलिस रफ्तार पर ब्रेक लगाने में विफल साबित हो रही है. हालांकि बाद में थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया और उसके बाद शव को लोहरदगा सदस्य अस्पताल भेजा गया.

वाहन का पता लगाने में जुटी पुलिसः इस संबंध में सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस वाहन के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा में सड़क दुर्घटनाः दवा खरीदने के लिए बाइक से निकला था युवक, रास्ते में खड़ी थी मौत!

लोहरदगा में सड़क हादसों में आएगी कमी, पुलिस प्रशासन ने की है यह खास पहल

लोहरदगा में सड़क किनारे मिली छात्रा की लाश, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.