लोहरदगा: जिला में फिर एक बार रेल की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. इस बार या कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि युवक ने रेल के आगे आकर अपनी जान दे दी. यह घटना सदर थाना क्षेत्र की है. मामले की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस और सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार के वादे पर करना पड़ेगा भरोसा, डीवीसी और जीएसटी के मुद्दे पर भी सहयोग की उम्मीद: रामेश्वर उरांव
जैसे ही रेल करीब पहुंची पटरी पर लेट गया युवक
रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन में सदर थाना क्षेत्र के कोयल नदी रेलवे पुल के समीप एक युवक ने रेल के आगे आकर अपनी जान दे दी. टोरी-रांची यात्री रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव निवासी महताब अंसारी नामक युवक कोयल नदी रेलवे पुल के समीप टहल रहा था. जैसे ही टोरी से चलकर रांची को जाने वाली यात्री रेल गाड़ी पहुंची, वैसे ही युवक पटरी पर लेट गया. इस बात को भांपकर रेल के लोको पायलट ने ट्रेन की रफ्तार को कम करने का प्रयास किया. इसके बाद युवक पटरी से उठ गया. जैसे ही रेल युवक के समीप पहुंची, फिर वह पटरी पर जाकर लेट गया. जिससे रेल की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. हालांकि युवक ने ऐसा क्यों किया यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.