लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के स्टेशन टोली में युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक केश्वर साहू, सदर अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, नगर परिषद के सिटी मैनेजर विजय कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों की सहायता से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: रांचीः कोयला लदे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी
स्टेशन टोली निवासी रामनारायण भगत के पुत्र बिंदेश्वर भगत (32 वर्ष) कि 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. बिंदेश्वर की पत्नी फिलहाल मायके में है. किसी बात को लेकर बिंदेश्वर ने आत्महत्या कर ली. खाना खाने के लिए परिजन बिंदेश्वर की तलाश कर रहे थे. विदेश्वर का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.