लोहरदगा: हादसे कब कहां और कैसे हो जाएं कोई नहीं जानता. जिंदगी कब रूठ जाए यह किसी को पता नहीं होता. मौत कब किस रूप में आ जाए, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती. लोहरदगा में एक युवक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जिस प्रकृति के नजारों के बीच वह सुकून के दो पल गुजारने के लिए गया हुआ था. उसी प्रकृति ने उसकी जिंदगी छीन ली. पहाड़ों पर चढ़कर वह प्रकृति का नजारा ले रहा था तभी आसमान से मौत बरसी और वज्रपात से उसकी मौत (Young man died due to lightning) हो गयी.
इसे भी पढ़ें-
लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के भौंरो गांव निवासी आनंद राम का पुत्र सतीश राम भंडरा पहाड़ पर प्रकृति का नजारा लेने के लिए चढ़ा हुआ था. इस दौरान अचानक से वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से सतीश गंभीर रूप से झुलस गया. वह अचेत होकर पहाड़ से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिला के भंडरा प्रखंड मुख्यालय में ऐतिहासिक रथ यात्रा का आयोजन भव्य मेले के रूप में किया जाता है. यह मेला 9 दिनों तक चलता है. इसी मेला में घूमने के लिए सतीश अपने दोस्तों के साथ आया था. इसी दौरान वह प्रकृति का नजारा लेने के लिए भंडारा पहाड़ की ऊंचाई पर चढ़ गया. इसी वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में आने से वह जख्मी होकर पहाड़ से नीचे गिर गया. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सतीश के घर में कोहराम मच गया है.