लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के बुद्धन सिंह लेन में एक घर में विस्फोट हुआ. इस घटना में एक महिला घायल हो गई. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस घटना में महिला की बेटी गंभीर रूप से घायल हुई थी. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. पुलिस अब भी ब्लास्ट के कारणों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजधानी में चेक ट्रैप कर बैंकों से रुपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय, ड्रॉप बॉक्स से चुरा रहा चेक
इलाज के दौरान महिला की मौत
शहरी क्षेत्र के बुधन सिंह निवासी संजय साहू के मकान में शुक्रवार को अचानक से हुए ब्लास्ट की घटना में संजय साहू की पत्नी रेखा देवी और पुत्री परी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद घर में आग लग गई थी. स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया था. इस घटना में संजय साहू के मकान की दीवार, खिड़की-दरवाजे, फर्नीचर, सामान सब कुछ तहस-नहस हो गए. विस्फोट से घायल रेखा देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
लीकेज से हुआ धमाका
प्रारंभिक रूप से पुलिस को पता चला है कि गैस लीकेज की वजह से धमाका हुआ है. कहा जा रहा है कि रसोई में वेंटिलेशन की कोई सुविधा नहीं थी. पुलिस यह आशंका जता रही है कि गैस लीकेज के बाद पूरे रसोई में गैस भर गया होगा, जैसे ही रेखा ने बिजली का स्विच ऑन किया होगा वैसे ही धमाका हो गया. हालांकि इस घटना में गैस सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित है. यदि सिलेंडर फट जाता तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था. रेखा देवी की मौत के बाद घर में मातम छा गया है. रेखा की पुत्री परी कुमारी का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. इस दुर्घटना में पीड़ित का पूरा घर तहस-नहस हो चुका है. पुलिस मामले को अभी भी जांच कर रही है.