लोहरदगा: शहर में अचानक से हाथियों को देखकर लोगों के होश उड़ गए. मामले की जानकारी जिला प्रशासन को होने पर तत्काल प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अलर्ट कर दिया. हाथियों को शहर से बाहर गांव की ओर निकाला गया.
प्रशासन के साथ वन विभाग की टीम भी सक्रिय
शहरी क्षेत्र में गुरुवार को दो जंगली हाथी घुस आए, जिसे देखकर लोग डर गए. शहर के बीचों बीच गुदरी बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास लोगों ने दो जंगली हाथियों को देखकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जंगली हाथी के शहर में प्रवेश की सूचना मिलने के साथ ही प्रशासन के साथ वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई. प्रशासन की ओर से तुरंत लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने, घर से बाहर नहीं निकलने और हाथी के पीछे नहीं जाने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा: कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
सदर थाना परिसर में भी घूमते रहे हाथी
जंगली हाथी शहर के कई क्षेत्र से गुजरते हुए निंगनी के रास्ते ग्रामीण क्षेत्र बगडू जंगल की ओर चले गए. जंगली हाथी के पीछे-पीछे पुलिस-प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी-कर्मी भी दिखे. हाथी सदर थाना परिसर में भी घूमते रहे. शहर के कई इलाकों से गुजरने के बाद निंगनी की ओर जाते समय दोनों हाथियों ने कई किसानों की फसलों को रौंद कर बर्बाद कर डाला. शहर से लेकर गावों में दो जंगली हाथियों के पहुंचने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना रहा. जंगली हाथियों से डर और प्रशासन की चेतावनी के बावजूद युवा अपनी जान जोखिम में डालकर हाथियों के पीछे, अगल-बगल से सेल्फी भी लेते नजर आए.