ETV Bharat / state

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश! छात्रा का शव मिलने पर उग्र ग्रामीणों ने की रोड़ेबाजी

लोहरदगा में एक छात्रा का शव स्कूल परिसर से मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए. गुस्साए लोगों ने न्यू रोड के पास जाम लगा दिया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पत्थरबाजी की. मौके पर पुलिस ने सुरक्षा जवानों की तैनाती करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.

Attempt to disturb communal atmosphere in Lohardaga
शहरी क्षेत्र के न्यू रोड इलाके में कैंप करते जवान
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:24 PM IST

लोहरदगा: जिला में फिर एक बार शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. जिससे प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. दरअसल छात्रा का शव मिलने के बाद उग्र ग्रामीणों ने लोहरदगा-गुमला मुख्य मेन रोड में शहरी क्षेत्र के न्यू रोड के पास जाम लगा दिया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने रोड़ेबाजी शुरु कर दी. साथ ही लोगों ने खूब हंगामा भी किया.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा: कुएं में मिला छात्रा का शव, तीन दिन से लापता थी सुरैया

ग्रामीणों के हंगामे की वजह से लोहरदगा-गुमला मुख्य मेन रोड में न्यू रोड पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई. इसके अलावा ग्रामीणों की ओर से हुए पत्थरबाजी में आसपास के कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. पत्थर लगने से एक युवक को चोट भी आई है. मौके पर पहुंची पुलिस पर उग्र लोगों ने जमकर पत्थर बरसाए. लेकिन पुलिस-प्रशासन की सक्रियता से स्थिति को नियंत्रित किया है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. बुद्धिजीवी वर्ग और समाज के गणमान्य लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की टीम ने हालात को संभालने की कोशिश की. शहर के न्यू रोड में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, क्षेत्र में लगातार गश्ती की जा रही है. घटना को लेकर फिलहाल पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. सड़क जाम करने वाले लोग छात्रा की मौत के मामले में जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम लगाने में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे. पुलिस और प्रशासन की टीम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.

लोहरदगा में शनिवार को बालिका उच्च विद्यालय परिसर स्थित कुआं से एक छात्रा का शव मिला. जिसके बाद देर शाम आक्रोशित लोगों ने लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ को शहरी क्षेत्र के न्यू रोड के पास जाम कर लगा दिया. जाम के दौरान सैकड़ों वाहन फंस गए, इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों पर भी पत्थरबाजी की गई. पुलिस की टीम को भी देखकर पत्थरबाजी की गई थी. इस घटना में एक युवक घायल हुआ है.

लोहरदगा: जिला में फिर एक बार शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. जिससे प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. दरअसल छात्रा का शव मिलने के बाद उग्र ग्रामीणों ने लोहरदगा-गुमला मुख्य मेन रोड में शहरी क्षेत्र के न्यू रोड के पास जाम लगा दिया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने रोड़ेबाजी शुरु कर दी. साथ ही लोगों ने खूब हंगामा भी किया.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा: कुएं में मिला छात्रा का शव, तीन दिन से लापता थी सुरैया

ग्रामीणों के हंगामे की वजह से लोहरदगा-गुमला मुख्य मेन रोड में न्यू रोड पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई. इसके अलावा ग्रामीणों की ओर से हुए पत्थरबाजी में आसपास के कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. पत्थर लगने से एक युवक को चोट भी आई है. मौके पर पहुंची पुलिस पर उग्र लोगों ने जमकर पत्थर बरसाए. लेकिन पुलिस-प्रशासन की सक्रियता से स्थिति को नियंत्रित किया है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. बुद्धिजीवी वर्ग और समाज के गणमान्य लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की टीम ने हालात को संभालने की कोशिश की. शहर के न्यू रोड में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, क्षेत्र में लगातार गश्ती की जा रही है. घटना को लेकर फिलहाल पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. सड़क जाम करने वाले लोग छात्रा की मौत के मामले में जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम लगाने में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे. पुलिस और प्रशासन की टीम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.

लोहरदगा में शनिवार को बालिका उच्च विद्यालय परिसर स्थित कुआं से एक छात्रा का शव मिला. जिसके बाद देर शाम आक्रोशित लोगों ने लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ को शहरी क्षेत्र के न्यू रोड के पास जाम कर लगा दिया. जाम के दौरान सैकड़ों वाहन फंस गए, इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों पर भी पत्थरबाजी की गई. पुलिस की टीम को भी देखकर पत्थरबाजी की गई थी. इस घटना में एक युवक घायल हुआ है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.