ETV Bharat / state

लोहरदगा में ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ा महंगा, जुर्माना भरने के लिए अब लगा रहे दौड़ - लोहरदगा कोर्ट के बाहर वाहन चालकों की भीड़

लोहरदगा में यातायात नियम और कोरोना के गाइडलाइन का उल्लंघन करना लोगों को महंगा पड़ रहा है. शहर में जिला प्रशासन लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. वाहन चालकों को डीटीओ ऑफिस के अलावा कोर्ट में भी जाकर जुर्माना भरना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Vehicle checking campaign runing in Lohardaga
नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:16 PM IST

लोहरदगा: सरकार ने कोरोना काल में दुर्घटना और संक्रमण से बचने के लिए कई नियम बनाए हैं लेकिन आए दिन कई लोग नियमों को ताक पर रखकर शहर में घुम रहे हैं. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन भी अब कार्रवाई के मुड में आ गया है. लोहरदगा की एसपी प्रियंका मीना के निर्देश पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया. अभियान में 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल चालकों को जुर्माना लगाया गया. वाहन चालकों को नियम तोड़ने पर दो-दो जगहों पर जुर्माना भरना है. इसे लेकर वाहन चालकों के पसीने छूट गए. पहला जिला परिवहन कार्यालय और दूसरा न्यायालय में नियम तोड़ने वालों को जुर्माना भरना पड़ेगा, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोर्ट के बाहर लगी है भीड़
लोहरदगा कोर्ट के बाहर वाहन चालकों की भीड़ लगी हुई है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल चालकों को जुर्माना लगाया गया है. डीटीओ और कोर्ट में हेलमेट और कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन को लेकर जुर्माना भरना है. कोरोना संक्रमण को लेकर कोर्ट में काफी सख्ती बरती जा रही है. काम की गति हर जगह सुस्त है. कोर्ट आने पर वाहन चालकों को समझ में नहीं आ रहा कि वह जुर्माना भरने के लिए कहां जाएं. वाहन चालक डीटीओ ऑफिस में जुर्माना भरकर वापस जब अपने वाहन लेने थाना पहुंच रहे हैं तो पुलिस उसे कोर्ट में जुर्माना भरने के बाद ही वाहन छोड़ने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा: बिजली पोल से टकराया ट्रक, बड़ा हादसा टला


लोहरदगा में यातायात और कोविड-19 के नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को काफी भारी पड़ रहा है. पुलिस लगातार वाहन को जब्त कर रही है. जुर्माना डीटीओ कार्यालय में भरना पड़ रहा है. इसके अलावा कोर्ट में भी जुर्माना भरना है, जिसके कारण वाहन चालक कोर्ट और डीटीओ कार्यालय के साथ-साथ थाना का चक्कर लगा रहे हैं.

लोहरदगा: सरकार ने कोरोना काल में दुर्घटना और संक्रमण से बचने के लिए कई नियम बनाए हैं लेकिन आए दिन कई लोग नियमों को ताक पर रखकर शहर में घुम रहे हैं. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन भी अब कार्रवाई के मुड में आ गया है. लोहरदगा की एसपी प्रियंका मीना के निर्देश पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया. अभियान में 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल चालकों को जुर्माना लगाया गया. वाहन चालकों को नियम तोड़ने पर दो-दो जगहों पर जुर्माना भरना है. इसे लेकर वाहन चालकों के पसीने छूट गए. पहला जिला परिवहन कार्यालय और दूसरा न्यायालय में नियम तोड़ने वालों को जुर्माना भरना पड़ेगा, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोर्ट के बाहर लगी है भीड़
लोहरदगा कोर्ट के बाहर वाहन चालकों की भीड़ लगी हुई है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल चालकों को जुर्माना लगाया गया है. डीटीओ और कोर्ट में हेलमेट और कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन को लेकर जुर्माना भरना है. कोरोना संक्रमण को लेकर कोर्ट में काफी सख्ती बरती जा रही है. काम की गति हर जगह सुस्त है. कोर्ट आने पर वाहन चालकों को समझ में नहीं आ रहा कि वह जुर्माना भरने के लिए कहां जाएं. वाहन चालक डीटीओ ऑफिस में जुर्माना भरकर वापस जब अपने वाहन लेने थाना पहुंच रहे हैं तो पुलिस उसे कोर्ट में जुर्माना भरने के बाद ही वाहन छोड़ने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा: बिजली पोल से टकराया ट्रक, बड़ा हादसा टला


लोहरदगा में यातायात और कोविड-19 के नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को काफी भारी पड़ रहा है. पुलिस लगातार वाहन को जब्त कर रही है. जुर्माना डीटीओ कार्यालय में भरना पड़ रहा है. इसके अलावा कोर्ट में भी जुर्माना भरना है, जिसके कारण वाहन चालक कोर्ट और डीटीओ कार्यालय के साथ-साथ थाना का चक्कर लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.