लोहरदगा: जिला के संत उर्सुला अस्पताल परिसर में संचालित सदर अस्पताल में इलाजरत नाबालिग की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया है. उन्होंने सदर अस्पताल के चिकित्सक और एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी परमेश्वर प्रसाद और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक केश्वर साहू ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल यूडी के तहत मामला दर्ज हुआ है.
क्या है पूरा मामला
लोहरदगा जिले के संत उर्सुला अस्पताल में संचालित लोहरदगा सदर अस्पताल में इलाजरत एक नाबालिग को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. नाबालिग के परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर गणेश मल्लिक और सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारी जियारत हुसैन उर्फ मंझला के साथ मारपीट की है. नाबालिग को गुरुवार को सुबह 11 बजे गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर नाबालिग का प्राथमिक उपचार किया गया था. शुक्रवार की सुबह नाबालिग की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर गणेश मल्लिक से संपर्क किया.
ड्यूटी डॉक्टर ने किशोर के बेहतर इलाज को लेकर उसे रिम्स रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन नाबालिग को इलाज के लिए एक वाहन से रामगढ़ ले जा रहे थे. तभी कुडू थाना क्षेत्र के चिरी के पास नाबालिग की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस सदर अस्पताल पहुंच गए. जहां पर ड्यूटी डॉक्टर गणेश मल्लिक को उनके चेंबर से निकालकर धक्का-मुक्की की गई. अस्पताल में मौजूद मेडिकल कर्मियों ने बीच-बचाव कर डॉक्टर को बचाया गया. इसके बाद परिजनों ने आउटसोर्सिंग कर्मचारी जियारत हुसैन उर्फ मंझला को खींचकर बाहर ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया. काफी देर तक हंगामा होता रहा. बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़े- बायोडायवर्सिटी पार्कः भुखमरी की कगार पर 36 दैनिक वेतन भोगी मजदूर, सीएम से लगाए बैठे हैं राहत की आस
लोहरदगा में एक नाबालिग की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. अस्पताल के डॉक्टर और एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. आउटसोर्सिंग कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना भी हुई है. सूचना मिलने के बाद डीएसपी और थाना प्रभारी ने पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.