ETV Bharat / state

लोहरदगा में तेज रफ्तार का कहर, दो महिलाओं की मौत - lohardaga news

लोहरदगा में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को टक्कर मार दी. इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं एक घायल महिला को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हैं.

two-women-died-in-road-accident-in-lohardaga
लोहरदगा में तेज रफ्तार की कहर
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:29 PM IST

लोहरदगाः लोहरदगा में तेज रफ्तार का कहर जारी है. सोमवार की देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने तीन महिलाओं को कुचल दिया, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई है. घटना के बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचा. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः लोहरदगा में दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, एक की मौके पर ही मौत


मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों को टक्कर मार दी. इसके बाद कार जाकर एक पेड़ से टकरा गई. ऑल्टो कार संख्या जेएच 01एन 9814 लोहरदगा से रांची की ओर जा रही थी. इसी दौरान लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के मन्हो-हिरही जोबला टोली के पास सड़क के किनारे खड़ी महिलाओं और ग्रामीणों को टक्कर मार दी. इस घटना में हिरही तुरिया टोली के रहने वाली रंथु उरांव की पत्नी कविता उरांव, गथरा उरांव की पत्नी बिरसा उरांव और पच्चु उरांव की पत्नी सोहरा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

स्थानीय लोगों ने कार चालक को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला और फिर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने चौकीदार अंसारी की मदद से तीनों घायल महिलाओं को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कविता और सोहरा उरांव की मौत हो गई. वहीं, बिरसी उरांव को लोहरदगा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि कार के मालिक सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार सलामत अंसारी के पुत्र नसीम अंसारी की है. रविवार की रात लोहरदगा-रांची मुख्य पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया था. इस घटना में महिला की मौत हो गई थी.

लोहरदगाः लोहरदगा में तेज रफ्तार का कहर जारी है. सोमवार की देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने तीन महिलाओं को कुचल दिया, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई है. घटना के बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचा. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः लोहरदगा में दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, एक की मौके पर ही मौत


मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों को टक्कर मार दी. इसके बाद कार जाकर एक पेड़ से टकरा गई. ऑल्टो कार संख्या जेएच 01एन 9814 लोहरदगा से रांची की ओर जा रही थी. इसी दौरान लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के मन्हो-हिरही जोबला टोली के पास सड़क के किनारे खड़ी महिलाओं और ग्रामीणों को टक्कर मार दी. इस घटना में हिरही तुरिया टोली के रहने वाली रंथु उरांव की पत्नी कविता उरांव, गथरा उरांव की पत्नी बिरसा उरांव और पच्चु उरांव की पत्नी सोहरा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

स्थानीय लोगों ने कार चालक को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला और फिर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने चौकीदार अंसारी की मदद से तीनों घायल महिलाओं को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कविता और सोहरा उरांव की मौत हो गई. वहीं, बिरसी उरांव को लोहरदगा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि कार के मालिक सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार सलामत अंसारी के पुत्र नसीम अंसारी की है. रविवार की रात लोहरदगा-रांची मुख्य पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया था. इस घटना में महिला की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.