ETV Bharat / state

रफ्तार का कहरः ट्रक ने तीन को रौंदा, सभी की मौके पर ही मौत - High speed truck crushed bike rider in Lohardaga

लोहरदगा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद डाला. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी.

truck-trampled-three-people-in-lohardaga
लोहरदगा में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन को रौंदा
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 8:34 PM IST

लोहरदगाः शहर में भयावह सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद डाला. जिससे मौके पर तीनों की मौत हो गयी. मरने वालों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल. तीनों एक ही मोटरसाइकिल में सवार थे. लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा के पास की घटना है.

इसे भी पढ़ें- रांची टाटा एनएच 33 पर फिल्मी स्टाइल में हादसा, पिकअप चालक की मौत

मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बॉक्साइट से लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद डाला है. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल में एक युवक और दो युवतियां बैठी हुई थी. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पुलिस भी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

गुमला से लोहरदगा की ओर आ रहे थे मोटरसाइकिल सवार

लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा गीतांजलि होटल के पास ये हादसा हुआ. घटना के बारे में कहा जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर एक युवक और दो युवतियां गुमला से लोहरदगा की ओर आ रहे थे. जबकि बॉक्साइट ट्रक लोहरदगा से गुमला की ओर जा रहा था. इसी दौरान गीतांजलि होटल के समीप तेज रफ्तार बॉक्साइट ट्रक में मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ट्रक ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

मृतकों में एक युवक सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी गांव का रहने वाला है. जिसका नाम उत्तरांचल उरांव बताया जा रहा है. जबकि एक युवती की पहचान बेबी कुमारी के रुप में हुई है. दूसरी युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस उस युवती की पहचान करने में जुटी है.

लोहरदगाः शहर में भयावह सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद डाला. जिससे मौके पर तीनों की मौत हो गयी. मरने वालों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल. तीनों एक ही मोटरसाइकिल में सवार थे. लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा के पास की घटना है.

इसे भी पढ़ें- रांची टाटा एनएच 33 पर फिल्मी स्टाइल में हादसा, पिकअप चालक की मौत

मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बॉक्साइट से लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद डाला है. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल में एक युवक और दो युवतियां बैठी हुई थी. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पुलिस भी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

गुमला से लोहरदगा की ओर आ रहे थे मोटरसाइकिल सवार

लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा गीतांजलि होटल के पास ये हादसा हुआ. घटना के बारे में कहा जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर एक युवक और दो युवतियां गुमला से लोहरदगा की ओर आ रहे थे. जबकि बॉक्साइट ट्रक लोहरदगा से गुमला की ओर जा रहा था. इसी दौरान गीतांजलि होटल के समीप तेज रफ्तार बॉक्साइट ट्रक में मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ट्रक ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

मृतकों में एक युवक सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी गांव का रहने वाला है. जिसका नाम उत्तरांचल उरांव बताया जा रहा है. जबकि एक युवती की पहचान बेबी कुमारी के रुप में हुई है. दूसरी युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस उस युवती की पहचान करने में जुटी है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.