लोहरदगा: भाड़ा बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे ट्रक मालिकों को अब राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू का साथ मिल चुका है. राज्यसभा सांसद ने ट्रक मालिकों का हौसला बढ़ाते हुए हिंडाल्को कंपनी को चेतावनी दी है कि कंपनी अपनी हरकतों से बाज आए. ट्रक मालिकों की मांग पूरी करे नहीं तो और भी ज्यादा उग्र आंदोलन होगा.
ये भी पढ़े- कोविड-19 टीकाकरण में सरायकेला जिला अव्वल, प्रभारी जिला उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दी बधाई
ट्रक मालिकों का हौसला दोगुना
राज्यसभा सांसद के धरना स्थल पर पहुंचने से ट्रक मालिकों का हौसला दोगुना हो गया है. राज्यसभा सांसद जिंदाबाद के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा. ट्रक मालिकों ने साफ तौर पर कह दिया कि अब हम आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं. हिंडाल्को कंपनी अपनी जिद पर है तो हम भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे.
सांसद ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने हिंडाल्को गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे ट्रक मालिकों के पास पहुंचकर ट्रक मालिकों के आंदोलन का खुला समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ट्रक मालिकों ने जब आंदोलन शुरू किया था तो उन्होंने ही कहा था कि वह शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करें. ऐसा कोई काम ना करें, जिससे कि उनकी बदनामी हो लेकिन अब 15 दिनों से ट्रक मालिक धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को सामने रखने का काम कर रहे हैं. ट्रक मालिकों की मांगों को लेकर कंपनी अब भी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं. ऐसे में अब ट्रक मालिक और भी ज्यादा उग्र आंदोलन करेंगे.
सदन में उठाया जाएगा मामला
राज्यसभा सांसद ने कड़े लफ्जों में चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो वह सरकार तक इस मुद्दे को लेकर जाएंगे. इसके साथ ही सदन में भी इस मामले को उठाएंगे. राज्यसभा सांसद ने ट्रक मालिकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक ट्रक मालिकों की मांगें मान नहीं ली जाती है. धरना प्रदर्शन को डॉ. अजय शाहदेव, कंवलजीत सिंह, सुखेर भगत आदि ने भी संबोधित किया.