ETV Bharat / state

ट्रैक्टर चलाने के दौरान बेहोश होकर नीचे गिरा ड्राइवर, हुई मौत - लोहरदगा में युवक की मौत

लोहरदगा जिले में शनिवार को ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं मोके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

tractor-driver-died-in-lohardaga
ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 3:03 PM IST

लोहरदगा: चालक जिस ट्रैक्टर को चला रहा था, उसी ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. ट्रैक्टर पहाड़ी रास्ते से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान यह घटना हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ट्रैक्टर चलाते समय ही बेहोश होकर गिरा था चालक
जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के अलौदी पंचायत अंतर्गत आरा गांव निवासी तिवारी उरांव का पुत्र प्रकाश उरांव ट्रैक्टर चालक था. ट्रैक्टर लेकर वह शाहीघाट गढ़कसमार गया हुआ था. वहां से वह ट्रैक्टर लेकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान अचानक से पहाड़ी रास्ते में ट्रैक्टर चालक बेहोश होकर गिर गया, जिससे वह अपनी ही ट्रैक्टर के नीचे दबकर मर गया.


पुलिस को दी गई सूचना
वहां से गुजर रहे लोगों ने इस बात की जानकारी सेन्हा थाना पुलिस को दी. इसके बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर प्रकाश बेहोश होकर कैसे गिर गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं-ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पहल, विधायक ने किया बत्तख चुजा का वितरण

8 महीने के दौरान तीन ट्रैक्टर चालकों की मौत
बता दें कि जिले में ट्रैक्टर दुर्घटना में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. सिर्फ लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में विगत 8 महीने के दौरान तीन ट्रैक्टर चालकों की मौत ट्रैक्टर के नीचे दबने से हो गई है.

लोहरदगा: चालक जिस ट्रैक्टर को चला रहा था, उसी ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. ट्रैक्टर पहाड़ी रास्ते से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान यह घटना हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ट्रैक्टर चलाते समय ही बेहोश होकर गिरा था चालक
जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के अलौदी पंचायत अंतर्गत आरा गांव निवासी तिवारी उरांव का पुत्र प्रकाश उरांव ट्रैक्टर चालक था. ट्रैक्टर लेकर वह शाहीघाट गढ़कसमार गया हुआ था. वहां से वह ट्रैक्टर लेकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान अचानक से पहाड़ी रास्ते में ट्रैक्टर चालक बेहोश होकर गिर गया, जिससे वह अपनी ही ट्रैक्टर के नीचे दबकर मर गया.


पुलिस को दी गई सूचना
वहां से गुजर रहे लोगों ने इस बात की जानकारी सेन्हा थाना पुलिस को दी. इसके बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर प्रकाश बेहोश होकर कैसे गिर गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं-ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पहल, विधायक ने किया बत्तख चुजा का वितरण

8 महीने के दौरान तीन ट्रैक्टर चालकों की मौत
बता दें कि जिले में ट्रैक्टर दुर्घटना में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. सिर्फ लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में विगत 8 महीने के दौरान तीन ट्रैक्टर चालकों की मौत ट्रैक्टर के नीचे दबने से हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.