ETV Bharat / state

Lohardaga News: पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के गिरोह के हैं सदस्य - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली है. कुड़ू थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई में हथियार के साथ पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार हुए हैं.

Three PLFI naxalite arrested with weapons in Lohardaga
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 8, 2023, 4:36 PM IST

Updated : May 8, 2023, 4:51 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला पुलिस ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ये तीनों कुड़ू थाना क्षेत्र के मकान्दू गांव स्थित क्रशर में दहशत फैलाने के लिए आए हुए थे.

इसे भी पढ़ें- Naxalite Arrested in Latehar: शिकंजे में आया भाकपा माओवादी एरिया कमांडर काजेश गंझू, दो लाख रुपए का है इनामी

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को पकड़ा है. इनके पास से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा गांव निवासी अरुण यादव का पुत्र कौशल कुमार यादव, लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव निवासी सुदर्शन गोप का पुत्र दीपक कुमार यादव और लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सिरम गांव निवासी नगदु यादव का पुत्र कुशल सादव उर्फ आकाश यादव शामिल है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कौशल और दीपक को वाहन जांच के दौरान पकड़ा था जबकि कुशल को पकड़े गए दोनों नक्सलियों के बयान के आधार पर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान नक्सलियों के पास से देसी कट्टा और 6 की संख्या में जिंदा कारतूस बरामद हुए. इन उग्रवादियों पर कई मामले दर्ज हैं, इनमें आगजनी, फायरिंग, लेवी वसूलने, दहशत फैलाने, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. यह सभी पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के गिरोह के सदस्य हैं.

लोहरदगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम देने के मामले में वांछित है. पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. इन जानकारियों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. एरिया कमांडर के गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के भी विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला पुलिस ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ये तीनों कुड़ू थाना क्षेत्र के मकान्दू गांव स्थित क्रशर में दहशत फैलाने के लिए आए हुए थे.

इसे भी पढ़ें- Naxalite Arrested in Latehar: शिकंजे में आया भाकपा माओवादी एरिया कमांडर काजेश गंझू, दो लाख रुपए का है इनामी

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को पकड़ा है. इनके पास से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा गांव निवासी अरुण यादव का पुत्र कौशल कुमार यादव, लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव निवासी सुदर्शन गोप का पुत्र दीपक कुमार यादव और लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सिरम गांव निवासी नगदु यादव का पुत्र कुशल सादव उर्फ आकाश यादव शामिल है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कौशल और दीपक को वाहन जांच के दौरान पकड़ा था जबकि कुशल को पकड़े गए दोनों नक्सलियों के बयान के आधार पर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान नक्सलियों के पास से देसी कट्टा और 6 की संख्या में जिंदा कारतूस बरामद हुए. इन उग्रवादियों पर कई मामले दर्ज हैं, इनमें आगजनी, फायरिंग, लेवी वसूलने, दहशत फैलाने, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. यह सभी पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के गिरोह के सदस्य हैं.

लोहरदगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम देने के मामले में वांछित है. पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. इन जानकारियों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. एरिया कमांडर के गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के भी विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : May 8, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.