लोहरदगा : अपराध नियंत्रण की दिशा में लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लोहरदगा पुलिस ने कार्बाइन, देसी कट्टा, देसी बम के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों की निशानदेही पर बम बनाने का सामान, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें-स्वर्ण व्यवसायी मामलाः बस में सवार बदमाशों ने की व्यवसायी की हत्या, ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग निकले
लोहरदगा एसपी प्रियंका मीना को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी मोटरसाइकिल से इरगांव- बसरी के रास्ते कहीं जा रहे हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद एसपी ने लोहरदगा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, अवर पुलिस निरीक्षक शशि शेखर, आरक्षी किशोर कुणाल और सत्य किशोर के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने बसरी के समीप वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे तीन लोगों को रोककर तलाशी ली तो उसमें से एक के पास एक देसी कट्टा, 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस और एक अन्य कारतूस मिला. इसके बाद अपराधियों की निशानदेही पर उनके घर से एक देसी कट्टा, एक 9 एमएम कार्बाइन मशीन गन, मैगजीन, 8 एमएम का पांच जिंदा कारतूस, 9एमएम का 20 जिंदा कारतूस, तीन जिंदा बम, एक किलो लोहे की नुकीली काटी, छर्रा और बारूद बरामद किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के सढ़ाबे डूंगर टोली गांव निवासी जगदीश उरांव, नरौली कदम टोली निवासी अरविंद उरांव और भंडरा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव निवासी लोकेश उरांव के रूप में हुई है. अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे तीनों पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के संतोष और रामजीत उरांव के साथ रहकर रंगदारी वसूलने का काम करते थे. पुलिस ने तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की है. तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.