लोहरदगा: जिले के अलका सिनेमा हॉल परिसर स्थित मोबाइल प्रतिष्ठान फर्स्ट च्वॉइस नाम के एक दुकान में मंगलवार की देर रात अज्ञात लोगों ने आगजनी की थी, जिसमें चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है.
दुकानदार ने किया अकलमंदी का काम
जांच में स्पष्ट हुआ कि दुकान में आग लगी नहीं, बल्कि आग लगाई गई है. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. अब पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. दुकानदार ने एक अकलमंदी का काम किया था कि उसने सीसीटीवी का डीवीआर दुकान में न रख कर अपने घर में रखा था, जिससे डीवीआर जलने से बच गया.
ये भी पढ़ें-धनबाद: ट्वीटर से चंदा मांगना कांग्रेस नेता को पड़ा महंगा, DGP ने दिया कार्रवाई का आदेश
ज्वलनशील पदार्थ से लगाई गई आग
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है कि दो अपराधी दुकान में घूसे और दुकान में रखे मोबाइल फोन को पहले बैग में भर कर चुरा लिए. इसके बाद दोबारा दुकान में आकर दुकान में ज्वलनशील पदार्थ से आग लगा दी, जिससे पूरी दुकान जल कर खाक हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद एसपी प्रियदर्शी आलोक ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला है, साथ ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर निर्देश भी दिए हैं.