ETV Bharat / state

Lohardaga News: सिविल कोर्ट में चोरी के मामले में सात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

लोहरदगा पुलिस ने सिविल कोर्ट में चोरी के मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित और लाइन हाजिर कर दिया गया है. पकड़ा गया चोर नाबालिग है.

सिविल कोर्ट में चोरी
सिविल कोर्ट में चोरी
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:36 AM IST

Updated : Apr 26, 2023, 9:44 AM IST

लोहरदगा: सिविल कोर्ट में चोरी के मामले में सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. लोहरदगा एसपी ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. चोरी की इस घटना को एक नाबालिग ने अंजाम दिया था. नशे की लत में नाबालिग ने कोर्ट परिसर में घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी. हालांकि उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा. इसके अलावा नाबालिग ने अपने घर के पास भी एक घर में घुसकर चोरी की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें: Crime News Lohardaga: लोहरदगा सीजेएम कोर्ट और वीसी रूम का चोरों ने ताला तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

पूरा मामला बड़ा दिलचस्प है. सीजेएम कोर्ट और वीसी रूम का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों पर लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने कड़ी कार्रवाई की है. काम में लापरवाही को लेकर एसपी ने कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

भागने के दौरान पकड़ा गया चोर: एसपी आर रामकुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस घटना को महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है. चोरी की इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन पुलिस ने ना सिर्फ घटना का उद्भेदन कर लिया है, बल्कि घटना में शामिल चोर की भी पहचान कर ली. घटना में शामिल नाबालिग चोर ने सिविल कोर्ट के अलावा अपने घर के पास भी एक घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की थी. जहां से निकलकर भागने के दौरान वह गश्त पर निकली हुई पुलिस के हाथ लग गया. नशे की लत में उसने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था. चोर के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है.

लोहरदगा: सिविल कोर्ट में चोरी के मामले में सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. लोहरदगा एसपी ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. चोरी की इस घटना को एक नाबालिग ने अंजाम दिया था. नशे की लत में नाबालिग ने कोर्ट परिसर में घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी. हालांकि उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा. इसके अलावा नाबालिग ने अपने घर के पास भी एक घर में घुसकर चोरी की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें: Crime News Lohardaga: लोहरदगा सीजेएम कोर्ट और वीसी रूम का चोरों ने ताला तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

पूरा मामला बड़ा दिलचस्प है. सीजेएम कोर्ट और वीसी रूम का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों पर लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने कड़ी कार्रवाई की है. काम में लापरवाही को लेकर एसपी ने कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

भागने के दौरान पकड़ा गया चोर: एसपी आर रामकुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस घटना को महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है. चोरी की इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन पुलिस ने ना सिर्फ घटना का उद्भेदन कर लिया है, बल्कि घटना में शामिल चोर की भी पहचान कर ली. घटना में शामिल नाबालिग चोर ने सिविल कोर्ट के अलावा अपने घर के पास भी एक घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की थी. जहां से निकलकर भागने के दौरान वह गश्त पर निकली हुई पुलिस के हाथ लग गया. नशे की लत में उसने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था. चोर के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है.

Last Updated : Apr 26, 2023, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.