लोहरदगाः झारखंड में पहले चरण की वोटिंग जारी है. लोग पूरे उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं. आम और खास हर शख्स पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान कर रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत भी अपने परिवार संग वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वो महापर्व में जरूर शामिल हों. अपना कीमती वोट जरूर डाले. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट देश का भविष्य तय करेगा. सुखदेव भगत लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं.