लोहरदगाः केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के कांग्रेस पर दिेए बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है. इस पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने बीजेपी को एक्शन के वक्त आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त कर धोखा देने का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने कहा कि जिन अलगाववादियों की बात भाजपा कर रही है उन्हीं के साथ वह सरकार बनाती है. कांग्रेस ने जिस आतंकी अजहर महमूद को गिरफ्तार किया था उसे भाजपा ने पाकिस्तान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में ना तो कुछ करने की ताकत है और ना ही अनुभव वह सिर्फ बातें करना जानती है.
ये भी पढ़ें-प्रशासनिक लापरवाही के कारण सहिया को नहीं मिली साइकिल, धीरे-धीरे कबाड़ में हो रही तब्दील
सुखदेव भगत ने कहा है कि जब देश की जनता पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से जोरदार एक्शन की उम्मीद कर रही थी तो ऐसे में भाजपा के नेता और मंत्री झूठे बयान देकर आम जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के नेता अलगाववादियों के यहां जाकर बिरयानी खाते हैं, और आम लोगों को बरगलाने का काम करते हैं.