लोहरदगाः जिला में तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है. यह घटना अलग-अलग इलाके में हुई है. इसमें दो युवक ने आत्महत्या की है. वहीं, एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को फेंक दिया है. तीनों घटनाओं में पुलिस जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःPolice Naxal Encounter: लातेहार लोहरदगा सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग
सदर थाना क्षेत्र के इरगांव पतरा में एक वृद्ध की अधजली अवस्था में लाश मिली है. शव की पहचान मुंदो पीपराटोली के रहने वाले सुखनाथ उरांव के रूप में की गई है. शव की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई. सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. सुखनाथ के परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है. परिजनों ने कहा कि सुखनाथ एक जमीन विवाद में गवाह था. इससे उसकी हत्या की गई है.
सदर थाना क्षेत्र के एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल रोड में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. करम टोली के रहने वाले मधुसूदन भगत के पुत्र विवेक कुमार भगत ने अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला पंचायत के महादेव टोली गांव के रहने वाले हरीश उरांव ने रविवार को कीटनाशक खा लिया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने हरीश को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिश ने प्रेम प्रसंग की वजह से आत्महत्या की है.