ETV Bharat / state

लोहरदगा में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन, कई खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - लोहरदगा में ताइक्वांडो प्रतियोगिता

लोहरदगा के नगर भवन में 20वां राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है.

state-level-taekwondo-competition-organized-in-lohardaga
ताइक्वांडो प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:56 AM IST

लोहरदगा: जिले में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शनिवार को औपचारिक शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 500 खिलाड़ी, उनके कोच, टीम के सदस्य शामिल हुए हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर के नगर भवन में किया गया. जिसमें विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाते हुए मुकाबले में भाग लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सूखे पत्तों ने लाई लोगों के जीवन में हरियाली, जंगलों की कटाई पर भी लगेगी लगाम

खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन

प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले गए. प्रतियोगिता के माध्यम से ताइक्वांडो को आत्मरक्षा के रूप में प्रदर्शित करने की कोशिश की गई. इस प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है. मुकाबले में खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता जीतने को लेकर पूरी तरह से प्रदर्शन को लेकर समर्पण दिखाई.

प्रतियोगिता में कई लोग शामिल

प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश महतो, सचिव अजय महतो, आयोजन समिति के चेयरमैन गोपाल कुमार, रांची जिला एसोसिएशन के सचिव मिथिलेश सिंह, मुख्य रेफरी अमर बाउरी, अजय प्रसाद सहित अन्य अतिथियों ने फाइट का शुभारंभ करके किया. इस प्रतियोगिता में धनबाद, बोकारो, रांची, लोहरदगा, लातेहार, डालटेनगंज, सिमडेगा, खूंटी सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. छोटे-छोटे खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में अपना दम दिखाते हुए जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया है. बालिकाओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था.

लोहरदगा: जिले में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शनिवार को औपचारिक शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 500 खिलाड़ी, उनके कोच, टीम के सदस्य शामिल हुए हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर के नगर भवन में किया गया. जिसमें विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाते हुए मुकाबले में भाग लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सूखे पत्तों ने लाई लोगों के जीवन में हरियाली, जंगलों की कटाई पर भी लगेगी लगाम

खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन

प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले गए. प्रतियोगिता के माध्यम से ताइक्वांडो को आत्मरक्षा के रूप में प्रदर्शित करने की कोशिश की गई. इस प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है. मुकाबले में खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता जीतने को लेकर पूरी तरह से प्रदर्शन को लेकर समर्पण दिखाई.

प्रतियोगिता में कई लोग शामिल

प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश महतो, सचिव अजय महतो, आयोजन समिति के चेयरमैन गोपाल कुमार, रांची जिला एसोसिएशन के सचिव मिथिलेश सिंह, मुख्य रेफरी अमर बाउरी, अजय प्रसाद सहित अन्य अतिथियों ने फाइट का शुभारंभ करके किया. इस प्रतियोगिता में धनबाद, बोकारो, रांची, लोहरदगा, लातेहार, डालटेनगंज, सिमडेगा, खूंटी सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. छोटे-छोटे खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में अपना दम दिखाते हुए जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया है. बालिकाओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.