लोहरदगा: जिले में दो साल के बाद राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का शुक्रवार को आयोजन किया गया. लोहरदगा शहर के ललित नारायण स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 700 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. पहले दिन प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों से खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता में दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
ये भी पढे़ं-योग से निरोग रहेंगे बच्चे, स्कूलों में दी जाएगी शिक्षा
अनुशासन में रह कर खिलाड़ी करें बेहतर प्रदर्शनः वहीं मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को एक मंच मिलता है. खिलाड़ी अनुशासित रूप से प्रदर्शन करते हुए अपने खेल को बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जतायी है. पहले दिन प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की गई. जिसमें विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. इसके अलावा खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई गई. जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के रहने, खाने की तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. अगले दो दिन विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में दिखा गजब का उत्साहः गौरतलब हो कि लोहरदगा में तीन दिवसीय ओपन एथलेटिक मीट को लेकर खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. अगले दो दिनों तक जिले में खिलाड़ियों के बीच विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. वहीं प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. वहीं विभाग की ओर से खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.