लोहरदगा: कुडू थाना अंतर्गत टाकू सरना टोली गांव में एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में टांगी से काट कर मां की हत्या कर दी.
लोहरदगा में नशे में धुत एक बेटे ने टांगी से काट कर मां की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी सहदेव उरांव ने अपनी 2 साल की बेटी अर्पित कुमारी के साथ घर के पास ही कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. हालांकि, ग्रामीणों ने आरोपी और उसकी बेटी को कुएं से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में घर पहुंचा था. किसी बात को लेकर उसकी मां जिदवा उरांव के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी ने घर में रखे टांगी से काटकर मां की हत्या कर दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. गिरफ्तार आरोपी अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.